CAA Protest: 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे लगाने वाली Amulya Leona को मिली जमानत | वनइंडिया हिंदी

2020-06-12 536

Amulya Leona, who raised the slogan of Pakistan Zindabad at Asaduddin Owaisi's rally in Karnataka, got bail. The civil and session court granted his conditional bail while granting his petition. In fact, the Bangalore Police had to file a chargesheet within 90 days of the arrest of student activist Amulya Leon. But the police could not file the charge sheet till 20 May. In such a case, the Magistrate Court granted bail.

कर्नाटक में असदुद्दीन ओवैसी की रैली में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने वाली अमूल्या लियोना को जमानत मिल गई है। सिविल और सेशन कोर्ट ने उसकी याचिका मंजूर करते हुए सशर्त जमानत दी है. दरअसल, बेंगलुरु पुलिस को स्टूडेंट एक्टिविस्ट अमूल्या लियोन की गिरफ्तारी के 90 दिनों के भीतर चार्जशीट दाखिल करनी थी. लेकिन पुलिस 20 मई तक चार्जशीट दाखिल नहीं कर पाई. ऐसे में मजिस्ट्रेट कोर्ट ने जमानत दे दी.

#AmulyaLeona #AmulyaLeonaBail #CAAProtest